Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए बम से हुए विस्फोट के बाद डोमचांच बाजार के लोग दहशत में हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस बम विस्फोट में एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि बाजार में कई जगहों से जिंदा बम के खोखे भी बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोडरमा और गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बम फेंकने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
दरअसल, सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर डोमचांच बाजार में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस के दबाव में मामला शांत हो गया था, लेकिन अब इस मामले के प्रतिशोध में डोमचांच बाजार में दहशत का माहौल बन रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो सरस्वती पूजा के दौरान हुई झड़प में अगर पुलिस सख्त कार्रवाई करती तो अपराधियों के इरादे बुलंद नहीं होते. आज जिंदा बम के खोखे मिलने से लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं देती है, तब तक लोगों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. फिलहाल एसडीपीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं.
मामले में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह का कहना है कि पुलिस अनुसंधान गंभीरता से कर रही है. आरोपी रोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है. जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. रोहित की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था.
Also Read : राष्ट्रपति की राजधानी में 3 लेयर होगी सिक्योरिटी, 1000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Also Read : 14 फरवरी तक बंद रहेगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, यात्रियों की रहेगी NO ENTRY
Also Read : दिशोम गुरु की बिगड़ी तबीयत, विशेष विमान से ले जाया गया दिल्ली
Also Read : मरीन ड्राइव की तर्ज पर झारखंड के इस जिले में बनेगी सड़क
Also Read : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं ने गंवाई जान व पांच जख्मी
Also Read : ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आज होगा आगाज, राज्यपाल करेंगे उद्धघाटन