Johar Live Desk : हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म Sanam Teri Kasam ने अपनी री-रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. लगभग 9 साल बाद सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म जब 2006 में पहली बार रिलीज़ हुई थी, तो यह एक सुपर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब दर्शकों ने इसे इमोशनल लव स्टोरी के रूप में पूरी तरह से सराहा है. इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, और कुल मिलाकर अब तक इसकी कमाई 15.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. Sanam Teri Kasam की सफलता पर बॉलीवुड के सितारे भी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
John Abraham
जॉन अब्राहम ने फिल्म की सफलता पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “हर्षवर्धन राणे फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया.” हर्षवर्धन ने भी जॉन के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “थैंक्यू सर, मैंने आपसे ही धैर्य और कड़ी मेहनत सीखी है.”
Arjun Rampal
अर्जुन रामपाल ने भी हर्षवर्धन की सफलता पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. हर्षवर्धन इस चीज़ के लिए मैनिफेस्ट कर रहे हैं जब से मैं उन्हें जानता हूं. यह एक सच्चा उदाहरण है कि अगर आप सच्चे दिल से किसी चीज़ की इच्छा करते हैं तो ब्रह्मांड आपकी सुनता है.”
हर्षवर्धन ने अर्जुन के संदेश का जवाब देते हुए कहा, “यह फैक्ट कि आप दूसरों के सपनों पर ध्यान देते हैं, आपको इतना प्यारा इंसान बनाता है. आपका आभारी रहूंगा सर.”
View this post on Instagram
Rana Daggubati
इसके अलावा, बाहुबली फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती ने भी हर्षवर्धन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “हर्षवर्धन मेरे भाई, तुम्हारी इस सक्सेस से बहुत खुश हूं. अब दूसरा राउंड शुरू.”
Sanam Teri Kasam ने अपनी शानदार सफलता के साथ साबित कर दिया कि कभी-कभी एक फिल्म का समय सही होता है, और दर्शक सही मौके पर उसे पहचान सकते हैं.
Also Read : पहले वीकेंड में ‘लवयापा’ को झटका, ‘बैडएस रवि कुमार’ ने मारी बाजी