Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चरही में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रांची के बेड़ो की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. सभी लोग कुंभ स्नान कर बेड़ो लौट रहे थे. मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. यह दर्दनाक हादसा बिरसा मैदान के पास हुआ है. फिलहाल किसी भी मृतक या घायल के नाम की पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री प्रयागराज कुंभ से लौट रहे थे. टाटा सूमो का चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने भी सूमो को टक्कर मार दी, जिससे हादसा और भयावह हो गया. वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से चालक समेत दो महिलाएं सुरक्षित बच गई, जबकि बाकी यात्री हादसे का शिकार हो गए.
मृत और जख्मी महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एनएचएआई की एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा. वहीं मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि हादसा तेज रफ्तार और चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, चरही इलाके में अक्सर सड़क किनारे भारी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे छोटे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है और इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
Also Read : रांची के इन इलाकों में आज से चार दिनों तक ठप रहेगी जल आपूर्ति
Also Read : पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड में बढ़ी सर्दी, लोग ठंड से परेशान