Ranchi : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब झारखंड में भी साफ तौर पर दिखने लगा है. ठंडी हवाओं ने प्रदेश का तापमान गिरा दिया है, जिससे लोग सर्दी से परेशान हो गए हैं. रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान दोपहर के समय भी सर्दी का अहसास हुआ और लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर बाहर निकलने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है और ठंड में इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर उतना तीव्र नहीं था, जितना पहले अनुमानित किया गया था. हालांकि, हिमालय में हो रही बर्फबारी ने ठंडी हवाओं को और तेज कर दिया है, जिससे झारखंड में सर्दी का असर बढ़ गया है. आज का मौसम साफ रहेगा, लेकिन हवा में ठंडक बनी रहेगी. इस सर्दी के कारण लोग घर से बाहर निकलते वक्त पूरी तैयारी के साथ बाहर जाने के लिए मजबूर होंगे.
कनकनी हवा का असर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी से आने वाली बर्फीली हवा झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कनकनी महसूस कराएगी. कोडरमा, गुमला, पाकुड़ और बोकारो जैसे जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, अन्य जिलों में शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड का अहसास और भी ज्यादा होगा.
तापमान में बदलाव
बीते 24 घंटे के मौसम में चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. वहीं, चतरा में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना रहा.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : हज़ारीबाग पुलिस ने रांची में की छापेमारी, पूर्व एसडीओ अशोक कुमार गिरफ्तार
Also Read : जामताड़ा में धराया गिरिडीह का शातिर, बाइक की डिक्की से उड़ाए थे 5 लाख 70 हजार