Hazaribagh : झारखंड में काले हिरे में बड़ा ही गड़बड़ घोटाला चल रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एक गरीब किसान को GST से संबंधित नोटिस मिला. यह नोटिस बनारस GST कार्यालय से 2 करोड़ के टैक्स चोरी को लेकर था. गरीब किसान मुकेश कुमार सिंह को कागजात समझ नहीं आया तो उसने अपने मित्र रंजीज पाठक से मदद मांगी. रंजीत ने कागज पढ़ा तो पूरे मामले की जानकारी किसान मुकेश कुमार सिंह को हुई. उसे पता भी नहीं था कि उसके नाम पर कोयला की तीन-तीन कंपनी संचालित हो रही है. तीनों कंपनी का नाम गणेश इंटरप्राइजेज, शिवगंगा ट्रेडर्स और मां भद्रकाली ट्रांसपोर्ट शामिल है. तीनों कंपनी ने मिलकर करीब 54 करोड़ का कोयला बेचा और GST का टैक्स एक पैसा भी नहीं भरा. फर्जी ईमेल और फोन नंबर का इस्तेमाल कर यह धोखाधड़ी की गई. इन कंपनियों ने 2022-23 में 2 करोड़ और 2023-24 में 52 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन दिखाया.
प्रसाशन ने पूरे मामले में शुरु की जांच
किसान मुकेश कुमार सिंह के पास टैक्स चोरी को लेकर कागजात पहुंचा तो उसने मामले की शिकायत पुलिस प्रसाशन से की. इसके बाद पुलिस हरकत में आयीं और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी. किसान अब उम्मीद लगाये बैठा है कि तीनों कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, उसे इस बात का डर भी सता रहा है कि इतनी बड़ी रकम वह कैसे जमा करेगा. अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि किसी ने सोची समझी साजिश के तहत किसान मुकेश कुमार सिंह का दस्तावेज चुरा कर फर्जी ई मेल के जरिये पूरा खेल खेला है.
Also Read : विसर्जन में फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Also Read : बेटी श्रद्धा वाकर के अंतिम संस्कार के इंतजार में पिता का भी निधन
Also Read : Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 31 नक्सली ढेर