Bihar : बिहार के मधेपुरा में पान की दुकान पर गुटखे का पैसा बकाया की वजह से दो पक्षों के सैड़कों लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मारपीट और पथराव भी शुरू हो गया. सूचना मिलते ही चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार अभिया टोला में पान दुकान पर रुपए के लेनदेन की वजह से दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लोग जुटने लगे और मारपीट, पथराव शुरू हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने इस मामले की जानकारी चौसा थानाध्यक्ष को दी.
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय पुलिस टीम, परंतु उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव शुरू कर दिया. हालात को काबू करने के लिए खुद SP संदीप सिंह, SSP, SDM व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे, तब जाकर हालात पर काबू पाया गया. इस घटना में जख्मी लोगों का इलाज CHC में कराया जा रहा है.
SP संदीप सिंह ने कहा कि…
इस पुरे घटनाक्रम को लेकर SP संदीप सिंह ने बताया कि यहां चौसा के अभिया टोला बसेठा में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा. दोनों पक्षों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है. इसमें 24 लोग जख्मी हो गए. जिसमें 9 पुलिस वाले और जिनमें 6 अफसर शामिल हैं.
चौसा थानाध्यक्ष के आवेदन पर पुलिस से मारपीट, वाहन क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में 54 नामजद व 50 अज्ञात समेत 104 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ALSO READ : शिक्षा मंत्री ने कोल्हान प्रमंडल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की समीक्षा बैठक