New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चहरे हार गए हैं. हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.
न ई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए है. उन्हें बीजेपी के परवेश वर्मा ने हराया है. अरविंद केजरीवाल 2013 से इस सीट पर काबिज थे. उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में आप के एक दशक लंबे शासन की शुरुआत की थी.
इस बार केजरीवाल अपने प्रतिद्वंद्वी से लगभग 1,200 वोट पीछे रहे, जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे, इन नतीजों से दोनों पार्टियों के बीच दरार पर चर्चा फिर से शुरू हो जाएगी – दोनों ही भारत के विपक्षी ब्लॉक के सदस्य हैं – और अगर गठबंधन होता तो शायद अलग परिणाम मिलते. इस बीच, अपने पिता साहिब सिंह वर्मा के नक्शेकदम पर चलने वाले संभावित भावी मुख्यमंत्री वर्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.
अरविंद केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट पर काबिज हैं, जब उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में AAP के एक दशक लंबे शासन की शुरुआत की थी.
Also Read : Delhi Election Result 2025: 11 बजे तक के आकड़ों के अनुसार ये आगे, ये पीछे
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाये आरोप… जानें क्या
Also Read : घात लगाए अपराधियों ने युवक को गो’लियों से भूना
Also Read : BAU के पॉल्ट्री फॉर्म में फैला Bird Flu, एहतियात बरतने के निर्देश
Also Read : देवघर की युवती के साथ 24 घंटे किया ये काम… जानें
Also Read : झारखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, इस लिस्ट पर होगी वोटिंग!