New Delhi : दिल्ली के 2025 के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और 11 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 40 और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है. बड़े चेहरों की बात करें तो नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं और इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट ये है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सीट कालकाजी से लगातार पीछे चल रही हैं, वहां अब तक 4 राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रमेश बिधूरी आगे चल रहे हैं. मुस्लिम बहुल सीटों की बात करें तो वहां अधिकतम सीटों पर आम आदमी पार्टी ने इस वक्त बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के अब तक के रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अपना खाता खोलने में नाकामयाब है.
#DelhiElections2025 | BJP worker Puneet Vohra gets emotional during celebrations as the official trends indicate BJP coming back to power in the National Capital pic.twitter.com/KzcxXaHQSY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा, “…लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया।”
#WATCH रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा, “…लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती… pic.twitter.com/ViZzBbHWA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
Also Read : BAU के पॉल्ट्री फॉर्म में फैला Bird Flu, एहतियात बरतने के निर्देश