Deoghar : देवघर जिले में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां अपराधियों के धमकाने से युवती इतनी डर गई थी कि वह 24 घंटे तक वीडियो कॉल पर उनके निर्देशों का पालन करती रही. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन इलाके का है. वह सिलाई का काम करती थी और पीजी तक पढ़ाई कर चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को युवती के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का परिचय CBI अधिकारी के तौर पर किया. युवती को यकिन दिलाने के लिए अपनी वर्दी पहने हुए फोटो भेजी. जिसके बाद युवती को यकिन हो गया कि वह व्यक्ति CBI अधिकारी ही है. अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के मामले में उस पर FIR हुई है. जब युवती ने इसे नकारा, तो अधिकारी ने एक और व्यक्ति से बात कराई, जिसने उसे फर्जी अरेस्ट वारंट और केस के दस्तावेज भेज दिए. इसके बाद अपराधियों ने वीडियो कॉल पर उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया और घर से बाहर न निकलने की धमकी दी.
अपराधियों ने युवती को डराकर कहा कि मुकदमे से बचना चहती हो तो पैसे देने होंगे. पूरी तरह से घबराई युवती ने अपने पिता से बात कराई, लेकिन ठगों ने उन्हें भी झांसे में लेकर बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली. गुरुवार से लेकर शुक्रवार सुबह तक युवती पूरी तरह मानसिक रूप से परेशान हो गई. किसी तरह उसने अपने भाई को खबर दी, जिसने एक दोस्त को घर भेजा. जब दोस्त ने समझाया, तो युवती को हकीकत का अंदाजा हुआ. इसके बाद वह अपने पिता के साथ साइबर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती को समझाया कि यह सब साइबर अपराधियों का जाल था और उसे डरने की जरूरत नहीं है. अगर समय पर मामला नहीं खुलता, तो युवती कोई गलत कदम भी उठा सकती थी. बताया जा रहा है कि युवती के पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं.
Also Read : झारखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, इस लिस्ट पर होगी वोटिंग!