Bihar : बिहार के औरंगाबाद में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक इंटरमीडिएट के छात्र समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक इंटरमीडिएट का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की सुबह औरंगाबाद में एनएच-139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव स्थित शिव मंदिर के पास की है. मृतकों में सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसर गांव निवासी सुनील यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अखिलेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल हैं. हिमांशु अपने घर का इकलौता बेटा था. घायल पिपरा गांव निवासी सुशील सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मौसम कुमार है.
मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु और मौसम दोनों इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र के महसू गांव में किराए के कमरे में रह रहे थे. राहुल महसू गांव में ही अपनी मौसी के घर रहता था. हिमांशु और मौसम का कमरा राहुल की मौसी के घर के बगल में ही था. शुक्रवार की सुबह राहुल बाइक से हिमांशु और मौसम को ओबरा के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान बाइक राहुल चला रहा था. जैसे ही वह ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, तभी दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर सड़क सुरक्षा रोकथाम समिति के सदस्य पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले गए. हालांकि, अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो चुकी थी. इससे पहले ही राहुल की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हिमांशु और मौसम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन हिमांशु को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने नब्ज जांचने के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया.
परिजनों ने किया हंगामा
मृतक हिमांशु के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर डॉक्टर ड्यूटी पर होते तो घायल राहुल की मौत नहीं होती. हंगामे की सूचना अस्पताल कर्मियों ने ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर ओबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. इसके बाद ओबरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.
वहीं मामले में ओबरा थानाध्यक्ष का कहना है कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक इंटरमीडिएट के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है. एक अन्य इंटरमीडिएट का छात्र भी घायल हुआ है. पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मृतक हिमांशु के परिजनों का नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में बयान दर्ज कर हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया है. अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है.
वहीं हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु घर का इकलौता चिराग था. हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दोनों मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है.
Also Read : ‘SEIL’ 1966 से राष्ट्रीय एकता को कर रहा है सुदृढ़ : राज्यपाल