Ranchi : झारखंड सरकार ने CEC की बैठक में बोकारो जिले की तेतुलिया स्थित 85.78 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदले जाने की बात स्वीकार की. साथ ही यह भी कहा कि सरकार के स्तर से इस मामले में कुछ गलतियां हुई हैं. इन्हें सुधारा जा रहा है. तेतुलिया स्थित इस जमीन के मामले में सरकार एक अंचल अधिकारी को बर्खास्त कर चुकी है. मामले में CID जांच चल रही है. जांच में मिले तथ्यों के अनुरूप सरकार कार्रवाई करेगी.
तेतुलिया स्थित जमीन की प्रकृति बदले जाने के मामले में CEC ने छह फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलायी थी. CEC के निर्देश पर सरकार का पक्ष पेश करने के लिए मुख्य सचिव अलका तिवारी, वन सचिव, बोकारो उपायुक्त, पीसीसीएफ, आरसीसीएफ, डीएफओ सहित अन्य अधिकारी आवश्यक दस्तावेज के साथ बैठक में शामिल हुए. इसमें राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था.
CID ने जांच के दौरान निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया है. निर्माण कार्य में लगे लोगों को सक्षम अधिकारी के माध्यम से CID के निर्देश की सूचना दी गयी है. सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित लोगों पर अलग से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद CEC द्वारा इस पूरे प्रकरण में अपनी राय दिये जाने की संभावना जतायी जा रही है.’
Also Read :Aaj Ka Rashifal, 7 February 2025: जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :पाकुड़ में आयोजित हुआ मासिक अपराध गोष्ठी, SDPO ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
Also Read :आज जारी होगा JAC BOARD के मैट्रिक और इंटर परीक्षा का ADMIT CARD
Also Read :सवारी गाड़ी ने ट्रक में मारी टक्कर,1 की मौ’त कई घायल
Also Read :पाकुड़ में आयोजित हुआ मासिक अपराध गोष्ठी, SDPO ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
Also Read :इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर कल से रांची में, 15 राज्य हो रहे शामिल