Latehar : लातेहार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां शुक्रवार की सुबह एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. यह घटना लातेहार जिले के मनिका और पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बकोरिया गांव के पास हुई है. जिसमें वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए है. इनमें से पांच की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज मनिका अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मजहर हुसैन के रूप में हुई. जबकि घायल असमीना बीवी, रानी खातून, सुहानी परवीन, गफ्फार हुसैन आदि की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी मनिका थाना क्षेत्र के रेवत गांव के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मनिका प्रखंड के रेवत गांव के रहने वाले एक परिवार के लोग कव्वाली सुनने के लिए पलामू के लेस्लीगंज गए थे. कव्वाली सुनने के बाद सभी लोग यात्री वाहन पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बकोरिया पेट्रोल पंप के पास अचानक यात्री वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि यात्री गाड़ी चकनाचूर हो गई. वहीं गाड़ी पर सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
इधर, टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने मदद की और घटना की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से मनिका अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर उमेश और सत्येंद्र कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया. इलाज के दौरान मजहर हुसैन की मौत हो गई.
वहीं घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई लोगों के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. शेष घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
Also Read :Aaj Ka Rashifal, 7 February 2025: जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :पाकुड़ में आयोजित हुआ मासिक अपराध गोष्ठी, SDPO ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश