Johar Live Desk : प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. सभी लोग जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार और बस की भिड़ंत हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार कार का टायर फटने के बाद वह बेकाबू हो गई और सामने से आ रही रोडवेज की बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जयपुर के दूदू इलाके में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर परिचालन सामान्य कराया है.
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखचे उड़ गए हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के आलाअधिकारी भी पहुंचे हैं. एकसाथ आठ लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
Also Read : 36 घंटे के अंदर सुलझाया केस, INDIAN आर्मी के AK-47 से मारी थी गोली
Also Read : डॉ नटवा हांसदा बनें JAC के नये अध्यक्ष… अधिसूचना जारी
Also Read : झारखंड के हज यात्रियों को जमा करना होगा अपना पासपोर्ट, जानें क्यूं
Also Read : गुलाबों की रंगीन महक का लुफ्त उठाने राज भवन उद्यान पहुंच रहे लोग
Also Read : झारखंड में लागू होगी AI पॉलिसी, इस विभाग को मिली जिम्मेदारी