Khunti : खूंटी जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. इसी क्रम में जिले के IG अखिलेश झा ने आज से ऑपरेशन में भाग लेते हुए अपने साथ ड्रोन, ट्रैक्टर और 700 जवानों की टीम लेकर अफीम लगे खेतों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की. वहीं राज्य के DGP और गृह सचिव ने अफीम की खेती को रोकने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की और ग्रामीणों से यह अपील कि लोग अफीम की खेती छोड़ अन्य वैकल्पिक खेती करें.
पुलिस प्रशासन का पूरा महकमा इस नष्टिकरण अभियान में शामिल है, जिसमें जिले के SP और SDM भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. अफीम के पौधों को नष्ट करने के लिए राज्य से 900 अतिरिक्त बल भेजे गए हैं इसके अलावा पुलिस में जवानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. यह ऑपरेशन आज से लेकर लगातार 12 दिनों तक चलाई जाएगी.
अखिलेश झा ने कहा कि दिसंबर से अफीम विनष्टीकरण और जनजागरुकता अभियान चल रहा था, लेकिन अभी भी हजारों एकड़ में अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं. कुछ खेतों में तो अब फूल और फल भी आ गए हैं और किसान चीरा लगा कर अफीम निकालने भी शुरू कर चुके हैं. पुलिस के अनुसार, अब तक 3611 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की जा चुकी है, जबकि 500 एकड़ की फसल को ग्रामीणों ने खुद से नष्ट किया है. इसके अलावा, 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और नष्ट की गई फसल के जमीन मालिकों की पहचान की जा रही है.
हालांकि, इतनी सख्ती के बावजूद, पुलिस को इलाके में लोगों का डर नहीं दिख रहा है. आज जिस खेत में अफीम नष्ट किया जा रहा था, वहां ताजा पटवन किया गया था और अफीम निकालने का काम जारी था. अखिलेश झा ने अपील करते हुए कहा कि सरकार और पुलिस का पूरा प्रयास है कि अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट किया जाए और जो लोग इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अफीम की खेती छोड़कर वैकल्पिक खेती की ओर रुख करें, और सरकार उनकी मदद करने के लिए तैयार है.
इस अभियान के तहत, पुलिस प्रशासन ने वृहद नष्टिकरण के साथ जनजागरुकता फैलाने की योजना बनाई है ताकि आने वाले समय में अफीम की खेती पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके.
Also Read : झारखंड में लागू होगी AI पॉलिसी, इस विभाग को मिली जिम्मेदारी