Giridih : गिरिडीह जिले में एक बड़ी घटना घटी है. बताया जा रहा है कि यह शव गांडेय नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के बाहर एक छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ पर झूलता मिला है. सूचना मिलते ही गांडेय थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा. छात्र की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता अभी नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुछ छात्रों की नजर विद्यालय के हॉस्टल के बाहर पेड़ पर झूलते छात्र के शव पर पड़ी. जिसके बाद मामले की सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी गई. छात्र का शव मिलने की खबर फैलते ही विद्यालय परिसर एवं आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोग विद्यालय के बाहर जमा हो गए. मृतक छात्र की पहचान राजधनवार थाना क्षेत्र के बल्हारा निवासी 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव के रूप में हुई है जो 11वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी गई है.
मामले की जांच को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मौके पर पहुंचे और उनकी निगरानी में पुलिस टीम हर बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसको लेकर पुलिस हॉस्टल के छात्रों एवं विद्यालय प्रबंधन से आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है.
इधर छात्रों और परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर मो.कमाल खान भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि नवोदय के छात्र ने आत्महत्या की है. आत्महत्या किस परिस्थिति में की गई है यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. परिजनों के द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा उसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. सामाजिक और राजनीतिक पेंच के बीच करीब 8 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज
Also Read : पलामू में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बालू लदे 8 ट्रैक्टर जब्त
Also Read : बोकारो पुलिस लाइन के पास मिला महिला का श’व, इलाके में हड़कंप
Also Read : खुद को IAS बताकर HEC के GM ने ठगे करोड़ों रुपये