Gaya (Bihar) : बिहार के गया जिल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने JDU नेता को गोलियों से भून डाला. यह मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के चिराला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव का है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU ) के बेलागंज JDU महासचिव एवं उप मुखिया महेश मिश्रा की हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि महेश मिश्रा एक जगह से भोज खाकर लौट रहे थे कि तबहि अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. जिसके बाद जख्मी अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. यह मामला बीती रात करीब 9:00 बजे की है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बेलागंज पुलिस टीम ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले में अब तक पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read : ‘No Helmet No Petrol’ का पेट्रोल पंपों पर नहीं हुआ पालन, तो होगा एक्शन!
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : पलामू के तीन BDO और BPO को DDC ने भेजा SHOW CAUSE NOTICE!
Also Read : सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे CUJ के स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज
Also Read : झारखंड में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, जानें आज का मौसम अपडेट
Also Read : 38वें राष्ट्रीय खेल अपना जलवा दिखायेगा DAV का सोमनाथ दत्ता