Kolkata : झारखंड के CM हेमंत सोरेन आज यानि बुधवार को कोलकाता पहुंचे. जहां वे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आठवें संस्करण में भाग लिये. इसका आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किया जा रहा है, और CM ममता बनर्जी ने झारखंड के CM को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था.
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन हर साल किया जाता है. इस समिट में विभिन्न राज्यों और देशों से व्यापार, निवेश और उद्योग से जुड़ी नई संभावनाओं पर चर्चा की जाती है. इस कार्यक्रम में CM हेमंत ने राज्य की साझा विरासत, संस्कृति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. CM ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच इतनी समानताएँ हैं कि यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर क्या अंतर है.
आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। और निश्चित रूप से मुझे बहुत सारी चीजें यहां समझने को मिलेगी तथा जितने मेहमान यहां देश-विदेश से आये हैं उन सभी के साथ भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा।
बंगाल और झारखण्ड का साझा इतिहास, विरासत और परंपरा रही है।… pic.twitter.com/bI8ftk6whZ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 5, 2025
झारखंड के विकास की दिशा पर जोर देते हुए, उन्होंने बताया कि राज्य में एमएसएमई, पर्यटन, माइनिंग, सोलर एनर्जी और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएँ हैं. भविष्य में इन क्षेत्रों में निवेश और सहयोग से पूर्वी भारत के आर्थिक विकास में तेजी आ सकती है. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के नेतृत्व में झारखंड और बंगाल के आपसी विकास पर भी चर्चा हुई. झारखंड के CM ने इस बात को स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल के साथ साझेदारी से झारखंड को काफी लाभ मिलेगा, और आने वाले समय में दोनों राज्यों की संयुक्त कोशिश से आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी.
Also Read : America से डिपोर्ट किए गये 104 INDIAN
Also Read : वोटिंग के बीच AAP सांसद राघव चड्ढा का बड़ा इल्जाम… देखें क्या
Also Read : BREAKING : FIITJEE पर रांची में दर्ज हुआ FIR, सैकड़ों छात्रों के फंसे हैं करोड़ों रुपए