Ranchi : झारखंड में FIITJEE के हर सेंटर बंद होने से छात्र और उनके परिवार के लोग सदमे में है. इतना ही नहीं देश के सभी सेंटर को FIITJEE ने अचानक बंद कर दिया है. इस संस्थान के बंद होने से सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों के करोड़ों रुपए डुब भी गए है. सभी छात्रों के अभिभावक खुद को ठगा समझ रहे है. परेशान छात्र के पिता डोरंडा निवासी गणेश अग्रवाल ने FIITJEE के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस दौरान FIITJEE संस्थान के स्थानीय प्रबंधन सदस्य रणधीर कुमार और संस्थान के निदेशक डीके गोयल के अलावा विकास चंद्रा, राकेश कुमार, अनिल, सिद्धार्थ को आरोपी बनाया है.
2 से 4 लाख रुपए तक बच्चों से पढ़ाई के नाम पर वसूलती थी FIITJEE
FIITJEE में अपने बच्चे को पढ़ाने वाले अभिभावक ने जोहार लाइव से बातचीत में बताया कि यह संस्थान 2 से 4 लाख तक अभिभावकों से वसूलती थी. राजधानी में करीब 500 से ज्यादा बच्चे होंगे जो FIITJEE संस्थान से पढ़ाई कर रहे थे. अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक रांची जैसे जगह से कितने करोड़ रुपए अभिभावकों के फंसे हुए है.
आकाश इंस्टीच्युट और INVICTUS में दाखिला के नाम पर भ्रमित
पुलिस को दिए आवेदन में अभिभावकों ने स्थानीय प्रबंधन सदस्य रणधीर कुमार के आचरण को लेकर शक जाहिर किया है. उनलोगों का कहना है कि रणधीर कुमार आकाश इंस्टीच्युट और INVICTUS संस्थान के नाम पर छात्रों को भ्रमित कर रहे है. उन्हें दोनों संस्थान में से एक जगह पर दाखिला दिलाने के लिए विभिन्न तरिकों से बाध्य कर रहे है. इस स्थिति में साफ प्रतीत होता है कि यह दोनों संस्थान भी FIITJEE के साथ धोखाधड़ी में शामिल है.
संस्थान के बंद होने के बच्चों की मानसिक स्थिति खराब
अभिभावकों ने पुलिस को जानकारी दी है कि FIITJEE संस्थान के अचानक बंद होने से बच्चों की मानसिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. परेशानी में उनका सुबह से रात बितता है. संस्थान उस वक्त अचानक बंद हुआ है जब सभी छात्रों की परीक्षा नजदीक है. आने वाले दिनों में बोर्ड की परीक्षा, नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं आने वाली है. एक तरफ बच्चों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है तो दूसरी तरफ अभिभावक दूसरे संस्थान में पढ़ाई की व्यवस्था कराने में खुद में सक्षम नहीं है.
Also Read : गोंदुलपारा खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा का आयोजन
Also Read : टेंपो पलटने से बुजुर्ग महिला की गयी जान, 1 की हालत गंभीर
Also Read : Pragati Yatra पर निकले CM नीतीश ने मुंगेर वासियों को दी करोड़ों की सौगात