Munger (Bihar) : CM नीतीश अपनी प्रगति यात्रा के चौथे चरण के तहत आज मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान CM ने ₹440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, वहीं ₹1500 करोड़ की नई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा भी की.
कार्यक्रम की शुरूआत
CM की यात्रा का प्रारंभ सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पैतृक आवास तारापुर से हुआ, जहां उन्होंने तारापुरवासियों को ₹100 करोड़ की लागत से रिंग रोड की सौगात दी. इसके बाद, उन्होंने तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत स्थित तालाब, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWCC), और जीविका पुस्तकालय सहित कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया.
मॉडल सदर अस्पताल का लोकार्पण
CM ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड का दौरा किया और यहां ₹12 करोड़ की लागत से सौंदर्यकरण की घोषणा की. इसके बाद, उन्होंने नौवागढ़ी में खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया और चडौन स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया. साथ ही, ₹440 करोड़ की लागत वाली 162 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. CM ने जीविका दीदियों से भी मुलाकात की और कई योजनाओं के चेक वितरित किए. CM ने मुंगेर के 100 बेड वाले मॉडल सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया, जो अब पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा, किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का ₹6.5 करोड़ के सौंदर्यकरण का काम भी पूरा हो चुका है, जिसे आज जनता को सौंपा गया.
बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोका
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर थी और CM की सुरक्षा के लिए मुख्यालय से 700 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में CRPF, SSB और STF जवानों द्वारा लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे थे. सुरक्षा की निगरानी DIG राकेश कुमार और SP सैयद इमरान मसूद कर रहे थे. SP सैयद इमरान मसूद ने बताया कि CM की सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और बीएसएफ की 5 कंपनियों सहित अन्य जिलों से 200 पुलिसकर्मी भी मुंगेर भेजे गए थे.
CM की इस यात्रा से जिले की बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार लाने में मदद करेंगे.
Also Read : टेंपो पलटने से बुजुर्ग महिला की गयी जान, 1 की हालत गंभीर
Also Read : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दोपहर 1 बजे तक 33.16 फीसदी मतदान
Also Read : रेलवे टिकट काउंटर में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार