Palamu : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक टेंपो के पलटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 11.45 बजे की है. मृतका की पहचान कुंती कुंवर के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल राजकुमार सिंह को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने मृतिका के शव को भी एमएमसीएच में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना पलामू के पाटन-पंडवा मुख्य मार्ग पर एक कुत्ते को बचाने के दौरान हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृत महिला कुंती कुंवर चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा की रहने वाली थी. वह पाटन थाना क्षेत्र में स्थित मझली बेटी दामाद के घर से गांव वापस लौट रही थी. इस दौरान अचानक बीच रास्त में कुत्ता दौड़ गया. जिसे बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में महिला कुंती कुंवर और घायल राजकुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने कुंती कुंवर को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया. घायल राजकुमार सिंह के बारे में पता चला है कि वह उताकी गांव में स्थित अपने भांजा अवधेश सिंह के घर आये थे. वहां से लौटने के क्रम में ये हादसा हो गया.
Also Read : मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक की मौ’त
Also Read : झारखंड कांग्रेस के सभी मंत्री-विधायक जा रहे दिल्ली, आलाकमान से होगी चर्चा
Also Read : झारखंड में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी, 8 फरवरी के बाद फिर गिर सकता है पारा
Also Read : दुकान से घर लौट रहे दो युवक को मा’री गो’ली, बाइक से आये थे दो अपराधी
Also Read : रांची में 102 ASI का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : कांड करते धराये पांच साइबर क्रिमिनल्स, FB के जरिये करते धोखाधड़ी… जानें कैसे