New Delhi : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। इसी क्रम में दोपहर 1 बजे तक 33.16 फीसदी मतदान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 42.55% वोटिंग हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अपना मतदान करने के बाद भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारा लोकतंत्र अत्यंत परिपक्व है और लोग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग हैं. वे जानते हैं कि उन्हें किस ओर मतदान करना है… सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार हमारे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की वैधता को बरकरार रखा है. संवैधानिक क्षेत्र में निर्णय का अंतिम अधिकार सुप्रीम कोर्ट के पास है, और उसने ईवीएम की वैधता को स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है. मेरा मानना है कि हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है. युवा मतदाताओं के लिए मेरा संदेश है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें. यह हर नागरिक के जीवन में एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है. हमारा संविधन उन चुनिंदा संविधानों में से एक है, जिसने अपने जन्म के समय ही हर उस नागरिक को मतदान का अधिकार दिया, जिसने मतदान की आयु प्राप्त की है…”
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, former Chief Justice of India, DY Chandrachud says, ” I think our democracy is extraordinarily mature and people are cognizant of their responsibilities. They know which way to cast their vote… The Supreme Court… https://t.co/GkpCVMPgSY pic.twitter.com/cpy1I0HW3B
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए सुबह 11 बजे तक कुल 19.59% मतदान दर्ज किया गया.
Also Read : मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक की मौ’त
Also Read : झारखंड कांग्रेस के सभी मंत्री-विधायक जा रहे दिल्ली, आलाकमान से होगी चर्चा
Also Read : झारखंड में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी, 8 फरवरी के बाद फिर गिर सकता है पारा
Also Read : दुकान से घर लौट रहे दो युवक को मा’री गो’ली, बाइक से आये थे दो अपराधी
Also Read : रांची में 102 ASI का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : कांड करते धराये पांच साइबर क्रिमिनल्स, FB के जरिये करते धोखाधड़ी… जानें कैसे
Also Read :शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरॉव सिंह को स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
Also Read :कानून व्यवस्था को लेकर गवर्नर से मिले तेजस्वी, बोले- प्रदेश की हालत चिंताजनक