Ranchi : नगड़ी टोल प्लाजा के पास मंगलवार को हुई दर्दनाक हादसा के बाद झारखंड एनएचएआई (NHAI) के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल योतकर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गठित की जांच कमेटी
इस हादसा की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठिन किया है. इस कमेटी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग), कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल, पश्चिमी, रांची) और इटकी के अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है. डीसी ने कमेटी को घटनास्थल पर जाकर जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
NHAI द्वारा जांच की जा रही है
NHAI के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि जांच में यह देखा जा रहा है कि यह घटना किस परिस्थिति में हुआ और टोल प्लाजा के हाइमास्ट लाइट का पोल कैसे गिरा. इसके अलावा, निर्माण में खराब गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है. पूरी जांच के बाद पाए जाने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हादसा और ग्रामीणों का विरोध
मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराचौली टोल प्लाजा के पास हाइमास्ट लाइट का पोल यात्रियों से भरे एक ऑटो पर गिर गया, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना के बाद, ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ गुस्से का इज़हार करते हुए NH को जाम कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी एनएचएआई की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जमकर फटकार लगाई.
Also Read : मालकोटी पुल के पास हादसा, बाइक सवार युवक-युवती की गई जान
Also Read : इस दिन खुल जाएगा राजभवन, ENTRY के लिए जरूरी होगा ये प्रमाण
Also Read : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान
Also Read : झारखंड में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी, 8 फरवरी के बाद फिर गिर सकता है पारा