Patna : CM नीतीश कुमार ने आज पटना के संवाद कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. जिसमें 6,341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को दिये गये. इस मौके पर दोनों उप CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ कई मंत्री भी मौजूद थे. इन नियुक्तियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत किया गया है.
CM ने इस अवसर पर बताया कि जल संसाधन विभाग को आवंटित 2,338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 14 से 19 जनवरी 2025 तक पूरी हो चुकी थी. इसके अलावा, 24 जनवरी 2025 को भी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का आयोजन किया गया था.
CM ने अपने संबोधन में कहा, “बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसमें से अब तक 9,13,000 नौकरियाँ दी जा चुकी हैं. इसके अलावा, सरकार ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख रोजगार उपलब्ध कराए हैं और आगे भी 10 लाख रोजगार देने की योजना है.”
इस कार्यक्रम में PHED मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे. CM के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा रोजगार सृजन की दिशा में उठाए गए कदमों को लेकर राज्य में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है.
ALSO READ : लातेहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, दो की मौ’त
ALSO READ : NTPC में बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी, 1 लाख से अधिक होगी सैलरी!
ALSO READ : PM मोदी महाकुंभ के संगम में लगाएंगे डुबकी, जानिये उनका शेड्यूल
ALSO READ : विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना : रांची की महिला ने किया आवेदन