Ranchi : झारखंड की ट्रेनिंग एंड मॉर्डनाइजेशन विभाग की ADG सुमन गुप्ता ने मंगलवार को सूबे के तमाम रेंज DIG, SSP और SP स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गयी। बैठक का मकसद कांड में भारतीय साक्ष्य अधिनियम के धाराओं सही और साकारात्मक प्रयोग करना, क्राइम सीन, घटनास्थल, तलाशी और जब्ति प्रक्रिया एवं वादी व गवाहों के बयान आदि को इलेक्ट्रानिक माध्यम से रिकार्ड किये जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड करने के संबंध में व्यापक रूप से बताना था।
समीक्षा के क्रम में ADG सुमन गुप्ता ने अनुसंधान के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस कप्तान को इस तथ्य के बारे में बताया कि घटित घटनाओं का विशेष रूप से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए शत प्रतिशत अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग अनिवार्य रुप से करायी जाये। बैठक में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा तैयार पीपीटी के जरिये ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग की विधि की जानकारी सभी तमाम रेंज DIG, SSP और SP स्तर के अधिकारियों के साथ साझा किया गया। साथ ही जिलों द्वारा ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने से संबंधित ऑकड़ों की भी समीक्षा की गयी। निर्देश दिया गया कि सभी क्षेत्रीय पुलिस DIG ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग जिला स्तर पर अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है या नहीं इसका अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
इस समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार में ADG सुमन गुप्ता के साथ CCTNS के राज्य नोडल पदाधिकारी सह जैप DIG कार्तिक एस, CID DIG संध्या रानी मेहता, ITNIC के सीनियर डायरेक्टर राजीव कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर अनुप रंजन, CCTNS के डाटाबेस एडमिन संदीप कौशिक एवं SPMU के अन्य सदस्य शारीरिक तौर पर मौजूद रहे। वहीं, सूबे के तमाम रेंज DIG, SSP और SP स्तर के अधिकारी वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जुड़े।
Also Read : NTPC में बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी, 1 लाख से अधिक होगी सैलरी!