Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी कल (5 फरवरी) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह महाकुंभ मेले में भाग लेंगे और पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. PM का यह दौरा खासतौर पर महाकुंभ मेले के धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने और प्रदेश की धार्मिक विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
PM मोदी के कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलीपैड तक जाएंगे. इसके बाद वह अरेल घाट के लिए रवाना होंगे, जहां वह नाव से संगम के पवित्र स्थल तक पहुंचेंगे. PM मोदी का पवित्र स्नान सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक होगा. इस विशेष समय को PM के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें वह संगम में स्नान करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे.
स्नान के बाद, PM मोदी नाव से अरेल घाट वापस लौटेंगे, जहां से वह डीपीएस हैलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद PM प्रयागराज एयरपोर्ट जाएंगे और दोपहर 12.30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से वापस लौटेंगे.
PM के इस दौरे के दौरान उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. हर स्थान पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. PM मोदी का यह दौरा राज्य की धार्मिक धरोहर और महाकुंभ मेले के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ एक आध्यात्मिक संदेश भी देगा.
Also Read : विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना : रांची की महिला ने किया आवेदन
Also Read : महाकुंभ 2025 : फेक न्यूज फैलाने वाले 8 लोगों पर कार्रवाई करेगी यूपी पुलिस
Also Read : ED अफसरों के नाम पर वसूली का मामला, SC ने HC के आदेश को रखा बरकरार
Also Read : सड़क हादसे में दंपति ने तोड़ा दम, कई घायल