Bihar : बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक नया मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है. जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौर है.
मिली जानकारी के अनुसार, बड़े भाई प्रमोद चौधरी ने अपने छोटे भाई एतवारी पासवान (35 वर्ष) को पीट-पीट कर मार डाला. मारपीट में बड़े भाई प्रमोद चौधरी के साढू सुबोध चौधरी पर भी मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है.
शराब की वजह से ली जान
मारपीट के दौरान बड़े भाई भी बेतरह जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए मायागंज में भर्त्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एतवारी पासवान के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सीएससी ले जाया गया जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि शराब बेचने के होड़ में यह पूरा विवाद हुआ है. घटना आज (सोमवार) सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है.
DSP चन्द्रभूषण ने ली मामले की जानकारी
घटना की जानकारी जगदीशपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा आगे की छानबीन शुरू कर दी है. वही DSP चन्द्रभूषण भी पहुंचे और मामले की जानकारी उन्होंने भी ली है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया मृतक के परिजनों के फर्द बचान आने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
ALSO READ : टेलर में भिड़ते ही कार के उड़े परखच्चे, दो की दर्दनाक मौ’त
ALSO READ : बिहार में नये फोरलेन की शुरूआत जल्द, डेढ़ घंटे की दूरी बस 30 मिनट में होगी पूरी… जानें
ALSO READ : लूट का माल बांटने जमा हुए थे लुटेरे, पुलिस ने चार को दबोचा