Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवे T20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. 24 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 रनों की पारी खेली और 2 विकेट भी लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इस शानदार जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई और भारत ने 150 रनों से मुकाबला जीत लिया.
अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 30 रन और तिलक वर्मा ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर-बल्लेबाज फिट साल्ट ने बनाए, जिन्होंने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 55 रन बनाये. इसके अलावा, जैकब बेथल ने 10 और लियाम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, जबकि अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके.
For playing an impressive knock of 135(54) and bagging 2 wickets, Abhishek Sharma is the Player of the Match 👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ifhZsbi7mr
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
वरुण चक्रवर्ती बनें “प्लेयर ऑफ द सीरीज”
पूरे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने 5 मैचों में 14 विकेट चटका कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. जिसमें उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया.
For ending the series with an impressive 14 wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Series 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/tVaMGvFKj3
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
सीरीज की पूरी तस्वीर
भारत ने पहले T20 मैच में कोलकाता में 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद, चेन्नई में दूसरे T20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने राजकोट में भारत को 26 रनों से हराया था. चौथे T20 मैच में भारत ने पुणे में 15 रनों से जीत दर्ज की और पांचवें मैच में वानखेड़े में 150 रनों से शानदार जीत हासिल कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
भारत की यह जीत T20 क्रिकेट में उनके दबदबे को और मजबूत करती है और टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाती है.
ALSO READ : बसंत पंचमी पर झारखंड में गर्मी का अहसास बढ़ा… जानें अगले पांच दिन का हाल
ALSO READ : तीन लाख की खातिर मा’र डाला था लेफ्टी को, 48 घंटे के अंदर 2 अपराधी गिरफ्तार