Palamu : उटपटांग बातें और लेनदेन के लफड़े को लेकर मो. इमामुद्दीन को मौत की नींद सुला दिया गया। भरे बाजार में बीते कल गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। वारदात के महज तीन घंटे बाद सदेही गुनहगार मुमताज अहमद उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल 7.65 एमएम की एक देशी पिस्टल, दो मैग्जिन और आठ जिंदा गोली जब्त की गयी है। साथ ही घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, दस्तावेज, मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस बात का खुलासा आज पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने किया।
SP रिष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि मो. इमामुद्दीन की हत्या के बाद हत्यारे को पकड़ने के लिये हुसैनाबाद के SDPO एस मोहम्मद याकूब की देखरेख में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही गुनहगार मुमताज अहमद उर्फ लड्डू को धर दबोचा। उसे जपला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लड्डू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में लड्डू ने बताया कि मो. इमामुद्दीन उसके साथ उटपटांग बातें करता था और धमकी देता था। दोनों के बीच लेनदेन का लफड़ा था। मो. इमामुद्दीन लेबर सप्लाई का काम करता था। उसने मुमताज को क्रेन ऑपरेटर की नौकरी सूरत में दिलवायी थी। SP ने बताया कि हत्या से एक घंटा पहले पुराने मामले को लेकर बाजार में मो. इमामुद्दीन और मुमताज अहमद के बीच विवाद हुआ था। विवाद के तुरंत बाद मुमताज घर जाकर पिस्टल ले आया और फिर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर इमामुद्दीन की हत्या कर दी।
Also Read : Budget 2025 : बजट में ये चीजें हुई महंगी और ये चीजें हुई सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
Also Read : मोदी सरकार का मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा, 12 लाख इनकम तक नहीं लगेगा कोई टैक्स
Also Read : Bihar Board : इंटर परीक्षा के पहले दिन हंगामा… जानें क्यों
Also Read : कॉलेज छात्राओं को हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, बस एक शर्त… जानें क्या
Also Read : IND vs ENG के बीच चौथे T20 में अजूबा, हर्षित राणा ने रचा इतिहास… जानें कैसे