Pakistani : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीती देर रात को बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमला किया, जिसमें कम से कम 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल के अनुसार, हमला कलात जिले के मंगोचर इलाके में स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप पर किया गया. हथियारबंद अलगाववादी समूह ने पूरी रात पाकिस्तानी सेना पर गोलबारी की और साथ ही क्वेटा-कराची राष्ट्रीय हाईवे पर पाकिस्तानी सेना के वाहनों को भी निशाना बनाया.
हमले में 17 सैनिकों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में अब तक 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सबसे ज्यादा मौतें नेशनल हाईवे पर एक पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमले में हुईं. बलूच अलगाववादियों ने एक साथ कई स्थानों पर हमले किए और पूरी रात गोलीबारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया.
कलात असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला
रिपोर्ट के अनुसार, कलात जिले में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो चरमपंथी भी मारे गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अब इलाके में गोलीबारी रुक चुकी है. इसके अलावा, खालिक आबाद में बसों पर गोलीबारी और कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमले की जानकारी मिली है.
पाकिस्तानी सेना का दावा, 10 चरमपंथी मारे गए
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों के दौरान 10 चरमपंथियों को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान की सेना अफगानिस्तान में तालिबान के फिर से सक्रिय होने के बाद से लगातार चरमपंथी हमलों का सामना कर रही है. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में इन हमलों में तेजी आई है, जिससे पाकिस्तानी सेना की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है.
Also Read : Budget 2025 : बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
Also Read : Budget 2025 : 36 गंभीर बीमारियों पर से कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान
Also Read : Budget 2025 : बजट में ये चीजें हुई महंगी और ये चीजें हुई सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
Also Read : मोदी सरकार का मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा, 12 लाख इनकम तक नहीं लगेगा कोई टैक्स