Bihar : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में 2025 का आम बजट पेश किया, जिसमें बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं. चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ अहम प्रस्ताव रखे, लेकिन इन घोषणाओं पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है.
तेजस्वी यादव ने बजट को “निराशाजनक” और “खोखला” बताते हुए कहा कि बिहार को कोई नया विशेष पैकेज नहीं दिया गया है और जो घोषणाएं की गई हैं, वे केवल पुराने वादों की पुनरावृत्ति हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे भाड़े में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन इस पर कोई राहत नहीं दी गई है. उनके अनुसार, यह बजट बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए “खिलवाड़” साबित होगा और यह केवल “जुमलेबाजी” के अलावा कुछ नहीं है.
वैशाली, बिहार: #UnionBudget2025 पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…आज के बजट में कहीं न कहीं बिहार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले बजट में जो बात आई थी, उसी को दोहराने का काम इन्होंने किया है। भारत सरकार ने गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट पेश किया है…” pic.twitter.com/GzLAuUNf6F
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 1, 2025
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड परियोजना के लिए किसानों से जमीन ली जाएगी, तो उनके बदले क्या दिया जाएगा? इसके अलावा, CM नीतीश के मौन को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की और कहा कि जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर CM से पूछा जाता है, तो वे कुछ नहीं बोलते हैं.
इस बीच, राज्य सरकार की ओर से CM नीतीश ने बजट को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, और विपक्षी दलों का मानना है कि यह बजट बिहार के लिए सौतेला व्यवहार है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के राजनीतिक माहौल में यह बजट एक नई बहस का कारण बन गया है.
Also Read : Budget 2025 : बजट में ये चीजें हुई महंगी और ये चीजें हुई सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
Also Read : मोदी सरकार का मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा, 12 लाख इनकम तक नहीं लगेगा कोई टैक्स
Also Read : कॉलेज छात्राओं को हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, बस एक शर्त… जानें क्या
Also Read : मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट