Chandigarh : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को मंगलवार को 12वीं बार पैरोल मिली है. वो अब 30 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आएंगे. इस बार सिरसा स्थित अपने डेरे में 10 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बागपत जाएंगे. बता दें कि राम रहीम 2017 में दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है.
चार सालों में लगातार मिलती रही पैरोल
राम रहीम को पिछले चार सालों में लगातार पैरोल मिलती रही है. पिछली बार उन्हें अक्टूबर 2024 में 20 दिन की पैरोल दी गई थी, जो हरियाणा में मतदान से कुछ दिन पहले दी गई थी. उस समय उन्होंने अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर पैरोल मांगी थी, जिसे परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
हाई सिक्योरिटी सुनारिया जेल में बंद हैं राम रहीम
राम रहीम फिलहाल रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद हैं. उन्हें 2017 में दो महिलाओं से बलात्कार करने के आरोप में 20 साल की सजा मिली थी. इसके अलावा, 2019 में एक पत्रकार की हत्या के मामले में उन्हें और तीन अन्य दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. बता दें कि राम रहीम की पैरोल से जुड़ी घटनाओं में 2017 में पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 260 से अधिक घायल हुए थे.
Rohtak, Haryana: Dera Chief Ram Rahim, on parole from Rohtak’s Sunarian Jail, visited Sirsa’s Dera Sacha Sauda for the first time since his 2017 sentencing. He released a video urging devotees not to visit for tributes pic.twitter.com/whBrcScvWT
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
Also Read: घाटी में 6 ठिकानों पर NIA की RAID, आतंकी हमलों से जुड़ा है Case
Also Read: मोदी-ट्रंप की मुलाकात जल्द, व्हाइट हाउस से मिला निमंत्रण
Also Read: बागपत में बड़ा हादसा, मंच गिरने से सात की मौ’त, कई घायल