Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग रोडवेज यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब बस के अंदर यात्री टिकट के लिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए सीटों के पीछे UPI आधारित पेमेंट स्टीकर(QR CODE) लगाए जाएंगे. इसे स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान आसानी से किया जा सकेगा. सोमवार को भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के लिए निगम से अनुमति मिल चुकी है. ऑनलाइन भुगतान के जरिए यात्रियों को कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही छुट्टे पैसों(चेंज) के लिए कंडक्टर से झिकझिक भी नहीं करनी पड़ेगी. इसके अलावा बस चालकों-परिचालकों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से बसों में यूपीआई आधारित डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में यह कारगर कदम साबित हो सकता है.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए और निगम की बसों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर(पेमेंट स्कैनर) लगाए जाएंगे. 8X5 इंच आकार वाले स्टीकर को मैसर्स एनपीसीआई की ओर से सहमति दी गई है. स्टीकर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. ये सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रत्येक क्षेत्र (कुल संख्या-20) स्टीकर (बाक्स में) फ्लीट के अनुपात में उपलब्ध कराए गए हैं. फ्लीट के अनुसार स्टीकर क्षेत्र को आवंटित किए गए हैं. एक बॉक्स में 3000 स्टीकर होंगे. शीघ्र ही यूपीआई पे के लिए बसों में इन्हें इंस्टाल करा दिया जाएगा. जो चालक-परिचालक सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगे, उनको पुरस्कार भी मिलेगा.
Also Read : Republic Day 2025 : रांची में गवर्नर और दुमका में CM हेमंत ने किया झंडोत्तोलन
Also Read : Rashifal, 26 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : कौन हैं ‘भिनसरिया कर राजा’ महावीर नायक, जिन्हें ठेठ नागपुरी गायन में मिला पद्मश्री सम्मान
Also Read : इन पांच संदेही का सुराग देने वाले को पुलिस देगी इनाम
Also Read : रांची में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, बदला रहेगा ट्रैफिक
Also Read : SSP उतरे जमशेदपुर की सड़कों पर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा