Ranchi : झारखंड में 8वीं-9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) सचिव जयंत कुमार मिश्र ने निर्देश जारी किया है. बताया गया कि परीक्षा की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी. मालूम हो कि 8वीं की परीक्षाएं 28 जनवरी और 9वीं की परीक्षाएं 29-30 जनवरी को पहले से तय थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों से JAC की ओर से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
सचिव ने जिलों को दिया ये निर्देश
JAC सचिव ने जिलों को निर्देश दिया है कि JAC की ओर से उपलब्ध कराई गई परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री सुरक्षित रूप से रखेंगे. प्रश्नपत्र, रौल शीट, OMR Sheet, उपस्थिति पत्रक को सुरक्षित रखना है, ताकि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा के बाद उसका उपयोग हो सके. JAC ने प्रखंड स्तर पर ही वज्रगृह बनाने का निर्देश दिया है, जिसमें प्रश्न पत्रों को रखा जाए. नामित नोडल पदाधिकारी को उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाए. वज्रगृह सील बंद रहेगा और स्कूलों को प्रश्नपत्र नहीं दिया जाएगा. रोल शीट, OMR Sheet, उपस्थिति पत्रक को परीक्षा केंद्र में सुरक्षित रखा जाए.
क्यों आई ये नौबत
बता दें कि JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी के बाद से ही खाली है. सूत्रों की मानें तो JAC अध्यक्ष के नहीं होने की वजह से 8वीं-9वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. JAC अध्यक्ष को ही परीक्षा लेने समेत गोपनीय कार्यों की शक्ति दी गई है. उनके नहीं रहने से यह समस्या हुई है. 2021 में भी ऐसी ही समस्या हुई थी और दो टर्म में होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा (पहला टर्म) स्थगित करनी पड़ी थी.
मैट्रिक-इंटर परीक्षाओं का क्या है स्टेटस
8वीं और 9वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब JAC बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के संचालन पर भी संशय नजर आ रहा है. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से तीन मार्च तक निर्धारित हैं. अगर फरवरी से पहले सप्ताह तक JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई तो इन परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ानी पड़ सकती है. मैट्रिक के लिए 25 जनवरी से ही एडमिट कार्ड जारी होना था, जो नहीं हो सका. वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 28 जनवरी से प्रवेश पत्र मिलना है. इसके भी तय समय पर मिलने की संभावना नहीं है.
Also Read: बिहार की इन 3 हस्तियों को मरणोपरांत मिला विशेष सम्मान
Also Read: कौन हैं ‘भिनसरिया कर राजा’ महावीर नायक, जिन्हें ठेठ नागपुरी गायन में मिला पद्मश्री सम्मान
Also Read: झंडा मैदान में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया झंडोत्तोलन