Johar Live Desk : भारतीय सेना के 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के शहीद डॉग ‘फैंटम’ को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया गया है. ‘फैंटम’ को गणतंत्र दिवस 2025 पर वीरता के लिए मेंशन इन डिस्पैचेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बात दें कि अक्टूबर 2024 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान ‘फैंटम’ ने बहादुरी का परिचय दिया था और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था. ‘फैंटम’ के बलिदान को दर्शाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया गया है.
Indian Army dog Phantom deployed with the 9 Para Special Forces awarded the Mention in Despatches gallantry award posthumously on this year’s Republic Day pic.twitter.com/1kJEv3xzRN
— ANI (@ANI) January 25, 2025
बेल्जियम मेलिनोइस (Belgium Malinois) नस्ल के ‘फैंटम’ का जन्म 25 मई, 2020 को हुआ था. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिए जाने के बाद 12 अगस्त 2022 को उसे भारतीय सेना की K9 इकाई में तैनात किया गया था. पिछले साल अक्टूबर में अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में ‘फैंटम’ भी शामिल था. ऑपरेशन के दौरान ‘फैंटम’ आतंकियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में शहीद हो गया था.
प्रशिक्षण के दौरान ‘फैंटम’ को चुनौतीपूर्ण इलाकों और उच्च संघर्ष की स्थितियों में काम करना सिखाया गया था, जिससे वह आगे आने वाले चुनौतीपूर्ण मिशनों के लिए तैयार हो गया था. अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर में छिपे हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान ‘फैंटम’ ने भारी हथियारों से लैस दुश्मनों पर हमला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुठभेड़ के दौरान जैसे-जैसे सेना आगे बढ़ी, फैंटम निडरता से आगे बढ़ता गया और सैनिकों की मदद करता रहा है. इस मुठभेड़ में फैंटम आतंकियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था.
खुद को बलिदान करके फैंटम ने सैनिकों को उनके लिए खतरे को कम करने और आतंकियों के हमलों को बेअसर करने में सक्षम बनाया, जिससे जवानों को ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान मिला.
Also Read : Republic Day 2025 : रांची में गवर्नर और दुमका में CM हेमंत ने किया झंडोत्तोलन
Also Read : Rashifal, 26 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : कौन हैं ‘भिनसरिया कर राजा’ महावीर नायक, जिन्हें ठेठ नागपुरी गायन में मिला पद्मश्री सम्मान
Also Read : इन पांच संदेही का सुराग देने वाले को पुलिस देगी इनाम
Also Read : रांची में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, बदला रहेगा ट्रैफिक
Also Read : SSP उतरे जमशेदपुर की सड़कों पर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा