Dubai : इजरायल-हमास संघर्ष विराम के बाद यमन के हूती विद्रोहियों ने युद्ध बंदियों की रिहाई का कदम उठाया है. उन्होंने शनिवार को 153 युद्ध बंदियों को बिना शर्त रिहा कर दिया. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के अनुसार, यह कदम एकतरफा था और बीती रात ही हूतियों ने संकेत दिया था कि वे बंदियों को छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
तनाव कम करने का प्रयास
यह निर्णय इजरायल और हमास के बीच गाजा में हुए युद्ध विराम के बाद लिया गया, जब दोनों पक्षों ने बंधकों और कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की. हूतियों द्वारा यह कदम संघर्ष विराम के बाद तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है.
सात कर्मियों की गिरफ्तारी से UN में नाराजगी
हालांकि, इस रिहाई के बाद हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के लिए काम करने वाले सात कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे संयुक्त राष्ट्र में नाराजगी का माहौल है. रेड क्रॉस ने इस एकतरफा रिहाई का स्वागत करते हुए इसे युद्ध समाप्ति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. हालांकि, हूतियों ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को बंधक बनाने के कारण का खुलासा नहीं किया है, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है.
Also Read: अपनी ही शादी में दूल्हा बना पुरोहित, खुद पढ़े मंत्र
Also Read: मतदान सिर्फ मतदान नही, राष्ट्र और राज्य निर्माण की अहम जिम्मेदारी : DC
Also Read: बिहार में रफ्तार ने ली जान, बस चक्का के नीचे आया बाइक सवार
Also Read: 26 जनवरी को महाकुंभ में दिखेगा देशभक्ति का नजारा, कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
Also Read: बिहार में आमने-सामने दो यात्री बसों की टक्कर, मची चीख-पुकार
Also Read: बिहार के इस कॉलेज में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारी RAID
Also Read: आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है ‘झारखंड’ : दीपक बिरुवा
Also Read: मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, अमेरिका ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी