Patna : बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद पटना में बीती देर रात शराब पार्टी आयोजित होने का मामला सामने आया है. गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मौके पर पुलिस ने अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी की, जहां से पांच छात्रों को शराब के नशे में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात को अचानक पुलिस ने बीएन कॉलेज हॉस्टल में छापा मारा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. शराब पीने में मग्न कुछ छात्र पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन मौके से पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में पुलिस को आधा दर्जन विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं.
टाउन DSP अशोक कुमार सिंह ने इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी छात्रों का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. सभी गिरफ्तार छात्रों को पीरबहोर थाना लाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आ रही हैं, जो राज्य सरकार के शराबबंदी कानून को चुनौती देती हैं. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है.
Also Read : आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है राज्य का गठन – दीपक बिरुवा
Also Read : National Tourism Day : भारत की विविधता और संस्कृति को बढ़ावा देने का अहम अवसर
Also Read : क्यों मनाया जाता है National Voters Day… जानें
Also Read : डेढ़ लाख से ज्यादा बढ़ गईं लाभुक, जानें ‘मंईयां’ को कब मिलेगी जनवरी की किस्त
Also Read : देश भर में कल नवाजे जाएंगे 942 पुलिसकर्मी, झारखंड से कितने… जानें
Also Read : इन मेडिकल कॉलेजों के HOD को मिलेगा पांच-पांच लाख का फंड.. जानें क्यूं