Johar Live Desk : कल यानी 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जहां राष्ट्रपति भवन से लेकर कर्तव्य पथ तक कई राज्यों की झांकियां और रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इस खास अवसर पर गैलेंट्री अवार्ड की भी घोषणा की गई है, जिसमें कुल 942 जवानों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह अवार्ड पुलिस अधिकारियों, अग्निशमन अधिकारियों, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा सेवा के कर्मियों के लिए हैं.
झारखंड से इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
यह पहली बार है जब राष्ट्रपति के हाथों झारखंड को न वीरता पदक और न हीं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है. सराहनीय सेवा पदक के लिए राज्य के 12 पुलिस अधिकारियों-जवानों के नामों का चयन हुआ है. जिसके नाम है डा. माइकल राज एस (आइजी, बोकारो), ए. विजयालक्ष्मी (आइजी प्रशिक्षण), नीरज कुमार (डीएसपी), मोहम्मद इकबाल (हवलदार), बिंद्रे मुंडरी (हवलदार), अरविंद कुमार पालित (एएसआइ), बशिष्ट कुंवर (एएसआइ), संजीव कुमार झा (एएसआइ), विजय कुमार (एएसआइ), मानती खलखो (सिपाही), प्रभा देवी (सिपाही) व अरुण कुमार (इंस्पेक्टर).
गैलेंट्री अवार्ड की सूची
इस बार, 95 जवानों को गैलेंट्री अवार्ड, 101 जवानों को राष्ट्रपति पदक, और 746 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. खासकर जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को वीरता पुरस्कार मिलेंगे. इसके अलावा, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक भी दिया जाएगा, जो कुल 101 पीएसी, 85 पुलिस सेवा, 05 अग्निशमन सेवा, 07 नागरिक सुरक्षा-होम गार्ड और 04 सुधार सेवा कर्मियों को मिलेगा.
वीरता पुरस्कार पाने वाले जवान
वीरता पुरस्कार की सूची में छत्तीसगढ़ के 11, ओडिशा के 6, उत्तर प्रदेश के 17, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 15 जवानों का नाम शामिल है. इसके अलावा, बीएसएफ के 1, सीआरपीएफ के 19, एसएसबी के 4 और असम राइफल्स के 1 जवान को भी यह सम्मान मिलेगा. उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर अग्निशमन विभाग के 16 जवानों को भी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
यह अवार्ड उन जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा और सेवा के लिए अनगिनत कार्य किए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में इन वीर जवानों की बहादुरी को सलाम किया जाएगा.
Also Read : महाकुंभ में वायरल Girl मोनालिसा को बॉलीवुड से ऑफर
Also Read : National Tourism Day : भारत की विविधता और संस्कृति को बढ़ावा देने का अहम अवसर
Also Read : निर्वाचन आयोग ने झारखंड HC को बताया निकाय चुनाव करने का उपाय… जानिये क्या
Also Read : गम्हरिया बाजार में लगी आ’ग, लाखों का नुकसान