Bokaro : कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी हजारीबाग जिला कोषागार के क्लर्क पिंटू कुमार नायक की हत्या के मामले का खुलासा करने में कसमार पुलिस को सफलता मिल गयी है. भाभी ने ही सुपारी देकर चार अपराधियों की मदद से अपने देवर पिंटू की गोली मारकर हत्या करायी थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गुरुवार को बोकारो पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला
13 जनवरी 2025 वादी सकुल नायक उप-05 वर्ष पे० स्व० गरी नायक मधुकरपुर बाजारटांड़, थाना- कसमार, जिला बोकारो के फर्दव्यान के आधार पर यह कांड दर्ज किया गया. जिसमें बादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 12:01 2025 रात्री करीब 11.00-11.30 बजे के आस-पास घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनायी दी तो मेरी नींद खुल गयी. जब तक कुछ समक्ष पाता और अपने पलंग से जगता तब तक एक और गोली चलने की आवाज सुनायी दी. उठने के क्रम में देखा कि दो लड़के पिन्द्र कुमार नायक के कमरे से निकलकर भागते हुए छत के जरिए कूद कर फरार हो गए. वादी के अनुसार, वह तुरंत अपने बेटे के कमरे में गया तो देखा की पिंटू नायक को छाती में गोली लगी है. उसके बाद कसमार थाना को डायल 100 पर फोन कर उसनें इस घटना कि सूचना दी. सूचना मिलते ही कसमार थाना पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गई और तुरंत एम्बुलेंस में पिन्टु नायक को स्वास्थ्य केन्द्र, जैनामोड़ भेजा गया. जहां डाक्टर के द्वारा पिन्द्र नायक को मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद कसमार थाना काण्ड संख्या 04/25 दिनांक 13.01.2025 धारा 103(1) 3(5) BNS 2023 & 27 Arms Acts के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.
घटना में तत्काल कार्रवाई एवं अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट बोकारों के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा की मदद से काण्ड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में सभी पांचों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस काण्ड में पुलिस ने प्रयुक्त मोटरसाईकिल JH09AL0869 (HONDA DREAM YUGA 110), एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा,05 राउड 7.65 mm गोली, 8 mm की 04 गोली, एक खाली खोखा एवं एक लाल रंग का Snexian कम्पनी का मोबाईल भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियो के नाम:
- छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलु उम्र करीब 22 वर्ष पिता उमेश नायक सा० छपरगढ़ा तेनुघाट ओ०पी० थाना पेटरवार जिला बोकारो.
- टिमा तुरी उम्र 36 वर्ष करीब पे० स्व० शमलाल तुरी सा० चापी टोला जोराबांध ओ०पी० तेनुघाट थाना पेटरवार जिला बोकारो.
- राहुल कश्यप उम्र करीब 32 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद नायक ग्राम दाँतु थाना कसमार जिला बोकारो.
- अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव उम्र करीब 29 वर्ष पिता तुलेश्वर साव सा० मेटकुरीखुर्द थाना दारु जिला हजारीबाग वर्तमान पता ग्राम दाँतु थाना कसमार जिला बोकारो (मौसीघर).
- सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष पति कामेश्वर नायक सा० मधुकरपुर थाना कसमार जिला बोकारो.
वहीं इस छापामारी दल में पु०नि० मुकेश कुमार पांडेय जरीडीह अंचल बोकारो, पु०अ०नि० सह प्र० थाना प्रभारी चन्द्रदेव कुमार कसमार थाना, पु०अ०नि० रंजन कुमार सिंह, कसमार थाना, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, कसमार थाना, पु०अ०नि० अजीत कुमार, तेनुघाट ओ०पी० प्रभारी, स०अ०नि० रोजिद आलम, कसमार थाना, स०अ०नि० रंजीत सिंह, कसमार थाना, हय० दीपक कुमार, ह्य० राजकिशोर पासवान, आरक्षी- 1544 रामेश्वर महतो, चा0 आ0-1512 अशोक पूर्ति, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…
Also Read: हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव आज, शाम 4 बजे तक होगा मतदान