Johar Live Desk : भारत की वीमेंस अंडर 19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम लीग फेज में वेस्टइंडीज, मेजबान मलेशिया और श्रीलंका को हराकर सुपर 6 के लिए क्वॉलिफाई किया है. आज श्रीलंका के साथ हुए मेच में गेंदबाजी के दम पर 60 रनों के अंतर से जीत दर्ज की.
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कई हद तक यह निर्णय सही भी साबित रहा, क्योंकि भारत की टीम मात्र 17 रन पर अपनी 2 विकेट गवादी थी. हालांकि, ओपनर गोंगडी त्रिषा ने दमदार 49 रन बनाए और मध्य क्रम के साथ पारी को संभाला. इसी के साथ स्कोर बोर्ड पर एक सम्मान जनक स्कोर के साथ अपनी पारी खत्म की, और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन का लक्ष्य रखा.
#Cricket || ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन भारत ने श्रीलंका को 119 रनों का लक्ष्य दिया।
आज कुआलालम्पुर के बायूएमस ओवल स्टेडियम में ग्रुप ए के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। #Cricket… pic.twitter.com/Hn1OcNvbHT
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 23, 2025
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के 5 विकेट महज 12 रन में ही गवादी. टीम जैसे-तैसे कर के 58 रनों तक पहुंची. श्रीलंका की टीम की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया. इस मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 58 रन पर श्रीलंका की टीम को समेट दिया. टीम इंडिया के सुपर 6 में मुकाबले बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ हैं.
Also Read : कार्यस्थल पर कोई भी अवांछित व्यवहार यौन उत्पीड़न है : HC
Also Read : जमीन कारोबारी मधुसूदन राय ह’त्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Also Read : जयंती पर याद किये गये “बोस”, CM बोले-झारखंड से नेताजी का गहरा रिश्ता
Also Read : के. रवि कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का लिया जायजा
Also Read : हाथरस में दो मासूम बहनों की गला रेतकर ह’त्या, जानें ये पूरी कहानी
Also Read : रेलवे ने 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई