Ranchi : 25 जनवरी को आर्यभट्ट सभागार, रांची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल, झारखंड को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. ये बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के क्रम में कहीं.
के. रवि कुमार ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निदेश दिया. कहा कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के उपायुक्त, पदाधिकारी एवं बीएलओ भी सम्मिलित होंगे. निर्वाचन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना है. उनके आने जाने एवं ठहरने की व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए. कार्यक्रम में कॉलेज एवं एनएसएस के बच्चे, नए मतदाता, वृद्ध मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता आदि भी सम्मिलित होंगे. उन सब के लिए पेयजल, शौचालय एवं भोजन आदि की व्यवस्था का पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों को निर्वाचन के दौरान हुए कार्यों एवं बीएलओ के प्रयासों से अवगत कराने के उद्देश्य से वीडियो, बैनर आदि का डिस्प्ले किया जाए. साथ ही सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं बीएलओ के स्वागत की भी व्यवस्था की जाए.
इस अवसर पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, रांची जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित रांची यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे.
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…
Also Read: हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव आज, शाम 4 बजे तक होगा मतदान
Also Read:IND vs ENG : भारत ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हासिल की जीत, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
Also Read:अफवाह ने ली 13 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख
Also Read:इस दिन रांची की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होगा नया रूट
Also Read: झारखंड के इन इलाकों में आज कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
Also Read: हिंदपीढ़ी में छिनतई के बाद फायरिंग, जानें आगे क्या हुआ…
Also Read: 500 से अधिक शहीद अधिकारी और जवानों का बदला लिया : DGP