Mumbai : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के लिए एक नया संकट सामने आ गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई है. हालांकि, सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण फैसला पहले घोषित होने में देरी हुई थी. मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है.
3.72 लाख मुआवजा नहीं देने पर सजा बढ़ेगी
वर्मा को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया है और उन्हें शिकायतकर्ता को 3 लाख 72 हजार 219 रुपए का मुआवजा तीन महीने के भीतर देने का आदेश दिया गया है. अगर वह यह भुगतान नहीं करते, तो उनकी सजा को बढ़ा दिया जाएगा. यह मामला 2018 में श्री नाम की कंपनी द्वारा महेशचंद्र मिश्रा के जरिए दर्ज किया गया था.
‘सिंडिकेट’ को लेकर सूर्खियों में हैं रामगोपाल
राम गोपाल वर्मा इस समय अपनी नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन यह कानूनी मामला उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. अब देखना यह होगा कि क्या निर्देशक अपनी गिरफ्तारी से बचते हैं और अदालत के आदेश का पालन करते हैं.
Also Read: ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को उतारा था मौ’त के घाट, अब आजीवन कारावास
Also Read: ISRO ने जारी की महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें… देखें
Also Read: बाघ की आंखमिचौली, वन विभाग छान रहा खाक, खौफ में लोग
Also Read:नोटों की गड्डियों पर सोता था बिहार का ये DEO, विजिलेंस की रेड में खुला राज
Also Read:DRI की बड़ी कार्रवाई, इस एयरपोर्ट से 3.7 करोड़ का गांजा बरामद
Also Read:CHILD TRAFFICKING रैकेट का भंडाफोड़, चार को पुलिस ने दबोचा
Also Read:बिहार के इस थाने में बार डांसर के साथ हुई श’राब पार्टी, फिर जो हुआ… जानिये
Also Read:LOS ANGELES के जंगल में फिर धधकी आ’ग, 500 एकड़ जलकर खाक