Chhapra : शराब बंदी वाले राज्य बिहार के छपरा जिले से एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां मशरख थाने में शराब पार्टी करने के आरोप में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाने में शराब पार्टी के दौरान बार डांसर को बुलाकर नृत्य भी करवाया जा रहा था. इसकी पुष्टि सारण पुलिस ने की है. यह कार्रवाई एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर मढ़ौरा डीएसपी व उत्पाद विभाग की टीम ने की है.
मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी मना रहे उत्पाद थाना के 03 पदाधिकारी/कर्मी को किया गया गिरफ्तार |#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum @bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @ipskumarashish @DigSaran @Saran_dm pic.twitter.com/emLPXHusUO
— SARAN POLICE (@SaranPolice) January 23, 2025
पूरे राज्य में लागू है शराबबंदी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पूरे बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत शराब के सेवन को अपराध माना जाता है, लेकिन मशरख थाने में ही शराब पार्टी की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. इतना ही नहीं, छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में पिछले दिनों कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. ऐसे में थाने में शराब पार्टी और बार डांसर का नृत्य पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाती है.
क्या है पूरा मामला
यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई, जिसकी सूचना छपरा एसपी कुमार आशीष को प्राप्त हुई थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर मढ़ौरा के डीएसपी, उत्पाद विभाग ने छापेमारी की और मौके पर आपत्तिजनक स्थिति देख हैरान रह गए. थाने में शराब की पार्टी के साथ-साथ बार डांसर भी बुलाए गए थे.
जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई है मौत
मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. यह घटना तब सामने आई है जब छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों की लापरवाही ने गंभीर सवाल उठाए हैं.
Also Read: राजेंद्र सेतु पर आवागमन बंद, 26 जनवरी के समारोह के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
Also Read: पुलिस अफसरों का होगा ‘इम्तिहान’, पासिंग मार्क्स है पोस्टिंग का आधार