Bettiah : पश्चिम चंपारण से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की. DEO पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है. जांच के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, जिसकी गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है.
SVU को लंबे समय से DEO के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर, कोर्ट से अनुमति लेकर गुरुवार सुबह SVU की टीम ने एक साथ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी की खबर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
#WATCH | West Champaran, Bihar | Vigilance Department conducts raid at residence of District Education Officer Rajnikant Praveen in Bettiah, in an alleged disproportionate assets case
“Rajnikant Praveen presently posted as District Education Officer, Bettiah (West Champaran)… pic.twitter.com/zlXSRYxvys
— ANI (@ANI) January 23, 2025
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी बेतिया के बसंत विहार स्थित DEO के आवास पर जारी है. जानकारी के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्य बिहार के विभिन्न जिलों में कई करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. SVU ने यह भी जानकारी दी कि रजनीकांत प्रवीण और उनकी पत्नी शुष्मा कुमारी के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन और फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत करीब 2.93 करोड़ रुपये है.
रजनीकांत प्रवीण बिहार प्रशासनिक सेवा के 45वें बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने 2005 में सेवा में शामिल होने के बाद कई जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया. उनकी पत्नी शुष्मा कुमारी एक पूर्व संविदा शिक्षिका हैं, जो अब ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दरभंगा की निदेशक और मालिक हैं. आरोप है कि उन्होंने और उनके पति ने अवैध रूप से अर्जित धन से इस स्कूल को संचालित किया है.
कई अन्य अधिकारी भी SVU की रडार पर बताए जा रहे हैं. मामले की जांच जारी है और पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.
Also Read : बिहार के इस थाने में बार डांसर के साथ हुई श’राब पार्टी, फिर जो हुआ… जानिये
Also Read : राजेंद्र सेतु पर आवागमन बंद, 26 जनवरी के समारोह के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
Also Read : नेताजी का झारखंड के गोमो से है खास नाता… जानिये क्या