Ranchi : रिपब्लिक डे समारोह को लेकर 26 जनवरी को राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रांची शहरी क्षेत्र में सुगम ट्रैफिक को लेकर सुबह छह से रात दस बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह होगा. वहीं, मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान और आसपास में वाहन पड़ाव के लिए अलग से व्यवस्था होगी.
क्या कहते हैं ट्रैफिक एसपी
ट्रैफिक एसपी के मुताबिक, मोरहाबादी मैदान में उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम और रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी प्रवेश द्वार तक किसी भी प्रकार के वाहन का पड़ाव वर्जित रखा गया है. राज्यपाल के कारकेड और वीवीआईपी के वाहनों का पड़ाव मुख्य मंच के पीछे होगा. पदाधिकारियों के वाहन ऑक्सीजन पार्क के बगल में, नारंगी रंग के पासयुक्त वाहन का पड़ाव मुख्य मंच के पश्चिम में, हरा पास के लिए बापू वाटिका के सामने और सामान्य वाहन का पड़ाव टीआरआई के सामने फुटबॉल मैदान में होगा. उन्होंने बताया कि ड्रॉप गेट नंबर छह, आठ, नौ, दस, 14 और 15 से सामान्य वाहनों का प्रवेश कार्यक्रम के दौरान वर्जित रहेगा.
बड़े वाहन यहीं तक आ सकेंगे
बाहर से रांची आने वाले बड़े वाहनों के लिए बोड़ेया, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई बस पड़ाव, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, बूटी मोड़, खेलगांव चौक और पंडरा बाजार तक ही लाने का निर्देश है.
Also Read:पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…
Also Read: हिंदपीढ़ी में छिनतई के बाद फायरिंग, जानें आगे क्या हुआ…
Also Read:500 से अधिक शहीद अधिकारी और जवानों का बदला लिया : DGP
Also Read:DTO ने चलाया जांच अभियान, 2.97 लाख का जुर्माना किया वसूल
Also Read:Rural SP ने सुनी लोगों की फरियाद, कहा-जल्द होगा समाधान
Also Read: रंजीत और विकास को टपकाने वाला मास्टरमाइंड धराया
Also Read:राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, इन श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिखाने पर मिलेगी VIP ENTRY