Ramgarh : रामगढ़ जिले में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। DC चंदन कुमार के निर्देश पर बुधवार को DTO मनीषा वत्स ने ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जांच अभियान चलाया। विभिन्न चौक चौराहों पर चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान में 2.97 लाख रुपए का जुर्माना गाड़ियों पर लगाया गया है। DTO ने भारी मालवाहक वाहनों सहित अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग की जांच की। इस दौरान वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई।
जांच के दौरान कुल 20 से 25 बड़े वाहनों की जांच की गई। इसमें 14 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई। इसमें लगभग कुल 2,97,507 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान 14 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 2,97,507 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया और दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई। मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे। जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें।
Also Read: पुलिस हिरासत में युवक की मौ’त, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा
Also Read: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read: झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, जानें आपके जिलों का रेट
Also Read: राजस्व उपनिरीक्षक राजेश के चार ठिकानों पर ACB की रेड
Also Read: अब घर के बाहर लगाई गाड़ी तो सख्त एक्शन, रात में भी चलेगा चेकिंग अभियान
Also Read:राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, इन श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिखाने पर मिलेगी VIP ENTRY
Also Read:तेज रफ्तार का कहर : दो हादसों में तीन की मौ’त, कई घायल
Also Read:महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई UP CABINET की बैठक, लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
Also Read:वॉकिंग का 6-6-6 फॉर्मूला: तेजी से वजन घटाने में कैसे हैं ये असरदार…