Ranchi : बड़कागांव की पूर्व MLA अंबा प्रसाद ने आरजी कर रेप और मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को विफल बताया है. साथ ही केंद्र सरकार पर भी नाराजगी जताई है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि आरजी कर रेप और मर्डर केस में न्याय की लड़ाई अभी अधूरी है. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधान भवन से सियालदह तक विरोध रैली निकाली, जिसे पुलिस ने मौलाली पर रोक दिया. हमने दोषियों को कड़ी सजा देने और न्याय की मांग उठाई, क्योंकि CBI ने इस मामले में पूरी तरह विफलता दिखाई है. पूर्व MLA अंबा के मुताबिक, महिलाओं और आम जनता का आक्रोश इस अन्याय के खिलाफ है. हम इस संघर्ष में उनके साथ हैं. राज्य और केंद्र की सरकारों ने भरोसा तोड़ा है. हमने नॉनफंक्शनल मस्तिष्क और आंखों के मॉडल को लेकर उनकी विफलता पर सवाल उठाए और प्रदर्शन किया. न्याय की इस लड़ाई में हम पीछे नहीं हटेंगे.
मालूम हो कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पिछले वर्ष 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस केस में सियालदह कोर्ट ने सोमवार (20 जनवरी) को दोषी सिविक वालंटियर संजय राय को आजीवन कारावास (मृत्यु होने तक) की सजा सुनाई थी. 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि CBI ने इस केस में मृत्युदंड की मांग की थी. ममता बनर्जी ने आजीवन कारावास के फैसले पर असंतोष जताया है और CBI पर निशाना साधा है. कहा था कि जांच का जिम्मा बंगाल सरकार के हाथों में होता तो संजय को फांसी की सजा दिलाते. अब सरकार हाईकोर्ट में दोषी को मृत्युदंड के लिए गुहार लगाएगी. अंबा प्रसाद और कांग्रेस पार्टी इस केस में ममता और CBI पर भी सवाल कर रही है.
Also Read: 105 पुलिस अफसरों का SP ने रोक दिया वेतन, कहां और क्यों… जानें
Also Read: पुलिस हिरासत में युवक की मौ’त, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा
Also Read: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read: झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, जानें आपके जिलों का रेट
Also Read: राजस्व उपनिरीक्षक राजेश के चार ठिकानों पर ACB की रेड
Also Read: अब घर के बाहर लगाई गाड़ी तो सख्त एक्शन, रात में भी चलेगा चेकिंग अभियान