Johar Live Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज, बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी होगी. शमी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले सात टी20 मैचों में से पांच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20I मुकाबला 2024 के टी20 क्रिकेट विश्व कप में हुआ था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था.
इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर करेंगे. इस सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं रहेंगे, उनकी जगह ओपनर फिल साल्ट विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. इंग्लिश टीम में केवल एक स्पिनर आदिल रशीद और तीन तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, मार्क वुड और चोट से वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर शामिल होंगे.
Also Read : भाजपा का मेगा प्रचार प्लान तैयार, अगले 10 दिन में PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता करेंगे धुआंधार रैली
Also Read : JSSC CGL मामले में HC ने सुनाया फैसला, जानें क्या कहा
Also Read : JDU के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह ने 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : बोकारो मुठभेड़ में 15 लाख के ईनामी नक्सली की बीवी भी मारी गई
Also Read : RBI ने जारी की गाइडलाइन्स, अब सिर्फ इन दो नंबरों से आएंगी बैंकिंग कॉल्स
Also Read : गणतंत्र दिवस पर ‘At Home Reception’ में इन दो बेटियों को मिला निमंत्रण