Jamshedpur : जमशेदपुर की रितिका तिर्की और पूर्णिमा महतो को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम रिसेप्शन’ में शामिल होने का विशेष निमंत्रण मिला है. दोनों को राष्ट्रपति भवन से पोस्ट द्वारा निमंत्रण बॉक्स प्राप्त हुआ और इसके बाद फोन कॉल भी आया, जिससे उनका हौसला और गर्व बढ़ गया.
राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति की तरफ से ‘एट होम रिसेप्शन’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, राजनैतिक दलों के नेता और विदेशी मेहमान शामिल होते हैं. यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस परेड के बाद शाम 4 बजे शुरू होगा. इस खास मौके पर निमंत्रण बॉक्स भेजा जाता है, जिसमें बैच, कार पास और शिल्पकारों की कलाकृतियां शामिल रहती हैं.
रितिका तिर्की का इतिहास रचना
रितिका तिर्की, जो कि वंदे भारत ट्रेन की पहली ट्राइबल सहायक लोको पायलट हैं, ने इस सम्मान के लिए अपनी मेहनत और संघर्ष से इतिहास रचा है. वह जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके की रहने वाली हैं. रेलवे में नौकरी मिलने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग धनबाद में हुई थी और बाद में उन्हें टाटानगर स्थानांतरित किया गया. उन्होंने टाटानगर से गोमो तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर देश में एक नया मुकाम हासिल किया था. रितिका ने बताया, “जब राष्ट्रपति भवन से मेल आया तो मुझे भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब पोस्टमैन ने निमंत्रण बॉक्स दिया और खास डिलीवरी की बात बताई, तब यकीन हुआ.”
पूर्णिमा महतो की उपलब्धियां
वहीं, पूर्णिमा महतो टाटा स्टील आर्चरी में कोच हैं और उनकी भी यह बड़ी उपलब्धि है. 1994 में उन्होंने टाटा स्टील में एक खिलाड़ी के रूप में करियर शुरू किया और 2000 में आर्चरी कोच बनीं. 2013 में उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड मिला और 2024 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. पूर्णिमा ने बताया, “राष्ट्रपति भवन से पहले मेल आया, फिर निमंत्रण बॉक्स मिला और अंत में फोन कॉल आया. शुरुआत में यकीन नहीं हुआ, लेकिन निमंत्रण बॉक्स देखकर गर्व महसूस हुआ.” यह उनके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से दूसरी मुलाकात होगी.
रितिका तिर्की और पूर्णिमा महतो का यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और योगदान का प्रतीक है, जो उन्हें इस खास मौके पर मिलने वाले निमंत्रण से और भी प्रकट हो रहा है.
Also Read : 105 पुलिस अफसरों का SP ने रोक दिया वेतन, कहां और क्यों… जानें