Ranchi : राजधानी रांची में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस रात के समय भी अभियान चलाएगी. इस दौरान सड़कों पर और घरों के बाहर गाड़ियों की पार्किंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा ने ट्रैफिक एसपी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें शहर की सड़कों को सुगम और जाममुक्त बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए.
फुटपाथ पर अब और अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के व्यस्त और प्रमुख मार्गों पर वाहन खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए जगह खाली रखने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा. अगर फुटपाथ पर कोई भी अतिक्रमण पाया गया तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा.
चौराहे से 50 मीटर दूर तक ना पार्किंग ना दुकान
आईजी अखिलेश झा ने यह भी कहा कि शहर के विभिन्न मार्गों पर टूटे हुए डिवाइडरों को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए और जाम की स्थिति से बचा जा सके. इसके साथ ही प्रमुख चौराहों से 50 मीटर की दूरी तक पार्किंग और फेरी की अनुमति नहीं होगी. इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में ट्रैफिक एसपी, डीएसपी, आठ यातायात थाना प्रभारी और अन्य कनीय पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया. प्रशासन अब यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए त्वरित कदम उठाने की तैयारी में है.
Also Read: Breaking : जरवा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल
Also Read: झारखंड में मौसम का बदलाव, इन जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी
Also Read: आईजी अनूप बिरथरे आज करेंगे जन शिकायत केंद्र का उद्घाटन, होगी बड़ी सहूलियत
Also Read: Rashifal, 22 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read: IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, इस विभाग में योगदान देने का निर्देश