Ranchi : झारखंड के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले 28,532 शिक्षकों को जल्द ही टैबलेट दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा टैबलेट रांची जिले के 2,438 शिक्षकों को मिलेंगे, जबकि सबसे कम लोहरदगा के 417 शिक्षकों को मिलेंगे। राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के एसपीडी शशि रंजन ने सोमवार को इसका एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दिया।
इस योजना के तहत सिबिन कार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टैबलेट की आपूर्ति करेगी और शिक्षकों के बीच वितरण करेगी। इसके साथ ही, कंपनी टैबलेट का एक साल तक रख-रखाव भी करेगी। सबसे पहले शिक्षकों की सूची तैयार होगी। इसमें पहले जिला और फिर प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी। इस सूची को फाइनल करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधीक्षक करेंगे। वे सूची को अंतिम रूप देंगे और प्रखंडों को भेजेंगे। इसके बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिक्षकों को बुलाकर टैबलेट सौंपेंगे। यह टैबलेट पूरे झारखंड के 264 प्रखंडों में दिए जाएंगे।
इस टैबलेट के माध्यम से शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। शिक्षकों को खुद सिम कार्ड खरीदना होगा और उसे रिचार्ज कराना होगा। इसका खर्च विद्यालय विकास मद से वहन किया जाएगा। शिक्षक हर महीने 1GB इंटरनेट डेटा का उपयोग कर सकेंगे। टैबलेट की पूरी ज़िम्मेदारी शिक्षकों की होगी। अगर टैबलेट खो जाता है, टूट जाता है या चोरी हो जाता है तो इसकी भरपाई शिक्षक को करनी होगी। वहीं अगर टैबलेट खराब होता है तो कंपनी 8 दिनों के अंदर उसकी मरम्मत या बदलाव करेगी। शिक्षक टैबलेट घर ला सकते हैं, लेकिन इसे शहर से बाहर नहीं ले जा सकेंगे। टैबलेट पर सिर्फ पढ़ाई से जुड़े काम किए जा सकेंगे, गाने सुनना या अन्य चीजें देखना मना होगा।
बात दें कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी कल्याण हॉस्टलों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि रांची और डाल्टनगंज में 2-2 हॉस्टल बनाए जाएंगे। इन हॉस्टलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह काम तय समय पर पूरा किया जाए।
Also Read: रांची के हटिया डैम से अज्ञात युवती का श’व बरामद
Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, सरकार देने जा रही है ये बड़ी सौगात
Also Read: रांची के दबंग रिटायर्ड DSP जानकी राम का निधन
Also Read: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन सरकार के 78 फैसले रद्द
Also Read: रांची में मिला 50 लाख का अवैध विदेश शराब… जानें कहां
Also Read: BCCL का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार